रांची प्रेस क्लब के द्वारा आयोजित फुटबॉल मीडिया कप फुटबॉल टूर्नामेंट में दामोदर ने गंगा को वहीं दूसरे मुकाबले में मयूराक्षी ने टीम अजय को पराजित किया।

राँची: बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम खेलगांव में द रांची प्रेस क्लब के द्वारा आयोजित मीडिया कप फुटबॉल टूर्नामेंट में दामोदर की टीम ने गंगा को 4-0 से और दूसरे मैच में टीम मयूराक्षी नें टीम अजय को 2-0 से पराजित किया। मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीसीएल के डायरेक्टर पर्सनल एचएन मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार अनुज सिन्हा और कौशलेंद्र कौशल ने किया। सीसीएल के डायरेक्टर पर्सनल एचएन मिश्रा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से पत्रकारों के कार्य क्षमता में वृद्धि होती है, कलमकारों के लिए इन तरह के आयोजन होने चाहिए। वहीं वरिष्ठ पत्रकार अनुज सिन्हा ने ऐसे आयोजन को एक उपलब्धि बताते हुए प्रेस क्लब को बधाई दिया और कहा कि यह क्रम बना रहे। वही प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन ने प्रेस क्लब के सभी सदस्यों का टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए आभार जताते हुए शुभकामनाएं दी।
आगत अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट की शुरुआत की गई।
उद्घाटन टूर्नामेंट का पहला मैच टीम दामोदर और गंगा के बीच खेला गया जिसमें दामोदर ने गंगा टीम को 4-0 से वहीं दूसरे मुकाबले में मयूराक्षी ने अजय टीम को 2-0 से पराजित किया।
आपको बताते चलें की फुटबॉल मीडिया कप में सारी टीमों के नाम झारखंड के प्रमुख नदियों के नाम पर रखे गए हैं। कुल छः टीमें इस टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं।
टूर्नामेंट के पहले मैन ऑफ द मैच के रूप में टीम दामोदर के अभिषेक सिन्हा को और दूसरे मैच में टीम मयूराक्षी के मोनू कुमार को मैच ऑफ द प्लेयर के रूप में पुरस्कृत किया गया।
टूर्नामेंट को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र सोरेन, सचिव अमरकान्त, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गिरी, सह सचिव रतनलाल, कोषाध्यक्ष कुबेर सिंह, कार्यकारिणी सदस्य आलोक सिन्हा, मोनू कुमार, चन्दन भट्टाचार्य, विजय मिश्रा, आरजे अरविंद, संजय सुमन, सौरव शुक्ला, अंजनी कुमार, राजू प्रसाद, राणा गौतम ने अपनी प्रमुख भूमिका निभाई।
14 सितम्बर शनिवार को 8 बजे टीम मयूराक्षी बनाम शंख औऱ दूसरा मैच भैरवी बनाम गंगा के बीच खेला जायगा।
यह जानकारी राँची प्रेस क्लब के प्रवक्ता आरजे अरविंद ने दी।

This post has already been read 1633 times!

Sharing this

Related posts