रांची। मुख्यमंत्री के 29 दिसम्बर को मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों का मंगलवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने जायजा लिया। साथ ही सम्बंधित सभी अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये।
उपायुक्त ने लोगों के बैठने की समुचित व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल में लोगों के लिए पीने का पानी, शौचालय और आसपास साफ-सफाई, कार्यक्रम के लाइव टेलीकास्ट, एलईडी की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, वाहन पार्किंग, विभिन्न विभागों के जरिये झांकी प्रदर्शन आदि सारी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने को कहा। साथ ही निर्देश देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम भव्य तरीके से संपन्न हो। इसकी व्यवस्था ससमय हो जाए यह अधिकारी सुनिश्चित करें।
इस दौरान उप-विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक (शहर) राजकुमार मेहता, नजारत उप-समहर्ता केवल कृष्ण अग्रवाल, जिला कल्याण पदाधिकारी संगीता शरण एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रांची, डॉ. प्रभात शंकर और कार्यक्रम से जुड़े पदाधिकारी और सभी सम्बंधित पदाधिकारी मौजूद थे।
This post has already been read 3798 times!