ओरमांझी: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सह खिजरी विधायक के सलाहकार रमेश उरांव ने खिजरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कच्छप के कार्यालय में जाकर शिष्टाचार मुलाकात की। श्री उरांव ने पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर राजेश कच्छप का सम्मान किया और आगामी चुनाव के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर श्री उरांव ने दृढ़ विश्वास के साथ कहा कि खिजरी से कांग्रेस की जीत ऐतिहासिक होगी और यह क्षेत्र 81 विधानसभा सीटों में सबसे बड़ी जीत का गवाह बनेगा । श्री उरांव ने कहा, राजेश कच्छप के नेतृत्व में खिजरी के विकास की नई दिशा तय होगी। जनता का अपार समर्थन और कांग्रेस कार्यकताओं की मेहनत इस बार भी खिजरी में प्रचंड जीत सुनिश्चित करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि राजेश कच्छप जी सबसे अधिक मतों से विजयी होंगे और यह जीत खिजरी की जनता के कांग्रेस पर भरोसे और पार्टी की नीतियों की जीत होगी। बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने की रणनीतियों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। मौके पर पूर्व मुखिया लालमोहन बेदिया, ग्राम प्रधान कैलाश बेदिया, बालेश्वर उरांव, घणेनाथ करमाली आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
This post has already been read 1278 times!