यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा हिंदी उत्सव – 2024 (पुरस्कार वितरण समारोह) का योजन

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, अंचल कार्यालय एवं क्षेत्रीय कार्यालय राँची द्वारा “हिंदी  उत्सव - 2024 ” (हिन्दी दिवस पुरस्कार वितरण समारोह ) का आयोजन राँची शहर के “द कार्निवल”, अल्कापुरी, राँची में  किया गया ।

हिन्दी उत्सव कार्यक्रम में अंचल प्रमुख श्री बैजनाथ सिंह, क्षेत्र प्रमुख श्री आलोक कुमार, उप-अंचल प्रमुख श्री विजय कुमार रॉय ,उप-अंचल प्रमुख श्री शशिकांत, सहायक महाप्रबंधक गण सुश्री चारु सिन्हा, श्री विभाष मिश्रा, श्री नीरज कंधवे, श्री रवि कुमार बुदुला , श्री सुशांत कुमार दास और अंचल तथा क्षेत्रीय कार्यालय एवं शाखाओं के कार्यपालक गण एवं स्टाफ सदस्य अपने परिवारजनों के साथ सम्मलित हुए ।
कार्यक्रम में हिन्दी पखवाड़ा के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत, हिन्दी में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं विभागों को प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के दौरान अंचल कार्यालय राँची की “स्वयं सहायता समूह” एवं क्षेत्रीय कार्यालय राँची की “संव्यवहार के विविध माध्यम” पर प्रकाशित संदर्भ साहित्य का विमोचन किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया जिसमें यूनियन बैंक के कार्यपालकगण , मुख्य प्रबंधक गण , राँची क्षेत्र के शाखा प्रबन्धक गण के साथ स्टाफ एवं स्टाफ परिवार के सदस्य गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे तथा इनकी उपस्थिति से कार्यक्रम यादगार बन गया ।
धन्यवाद ज्ञापन श्री आलोक कुमार , क्षेत्र प्रमुख राँची ने किया तथा मंच संचालन बेबी रिंकी पुरती, राजभाषा अधिकारी द्वारा किया गया ।

This post has already been read 49 times!

Sharing this

Related posts