यूको बैंक ने अपना 83वां स्थापना दिवस मनाया

Ranchi: 6 जनवरी को यूको बैंक ने अपना 83वां स्थापना दिवस मनाया । इस अवसर पर देशभर में यूको बैंक द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए गए । इसी क्रम में यूको बैंक, अंचल कार्यालय रांची द्वारा भूसुर – लालखटंगा अवस्थित बाल आश्रय गृह, आशा सेंटर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत यूको बैंक ने आशा सेंटर को खाद्य सामग्री, दैनांदिन उपयोग की वस्तुएं एवं खेल-सामग्री उपहार के रुप में दिया।
इस अवसर पर यूको बैंक अंचल कार्यालय रांची से अंचल प्रबंधक श्रीमती भावना सिन्हा और यूको बैंक के अधिकारीगण श्री पवनकुमार भारती, श्री हरिचंद मुर्मू, श्री दीपक कुमार सिंह, श्री अरुण कुमार, श्री अमित कुमार और श्री कुमार मृणाल उपस्थित थे।
अंचल प्रबंधक ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक प्रस्तुति की प्रशंसा की उन्होंने इस बाल आश्रय गृह में रहने वाली तथा राष्ट्रीय जूनियर स्तर पर फुटबॉल में नाम रोशन करने वाली बच्चियों का विशेष रुप से हौसला बढ़ाया तथा अन्य बच्चों को उनका अनुसरण करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यूको बैंक अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति हमेशा से गंभीर रहा है। हम इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी आयोजित करते रहेंगे।

This post has already been read 2149 times!

Sharing this

Related posts