रांची। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने मुरी स्टेशन से एक व्यक्ति को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सूरज कुमार है। वह बिहार के पटना का रहने वाला है। इसके पास से 31 शराब की बोतल बरामद किए गए हैं।
मुरी के आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने मंगलवार को बताया कि दुर्गा पूजा के मद्देनजर रांची मंडल के आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के जरिये जांच के विशेष निर्देश मिले है। इसी क्रम मे आरपीएफ पोस्ट मुरी के साथ मे ऑपरेशन सतर्क अभियान के तहत गाड़ी संख्या 18626 की जांच की गयी। जांच के दौरान आरोपित ने मूरी स्टेशन से भागने का प्रयास किया लेकिन उसके सामान की जांच की गई। जांच के दौरान 31 शराब की बोतलें मिलीं। पूछताछ में बताया कि वह शराब को लेकर बिहार मे अधिक दाम पर बेचने के लिए ले जा रहा था। आरोपित और जब्त शराब को उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया है।
This post has already been read 595 times!