मुख्यमंत्री से मिले झामुमो जिला संगठन सचिव, प्रचंड जीत पर दी बधाई

ओरमांझी: झामुमो पार्टी का जिला संगठन सचिव साजिद कौशर ने सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की एवं चुनाव में प्रचंड जीत और नई सरकार के गठन के लिए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। श्री साजिद कौसर ने कहा कि जिस तरह से महागठबंधन के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने एकजुट होकर यह चुनाव लड़ा, उससे भाजपा की करारी हार हुई । हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार के कल्याणकारी कार्यों को जनता ने पसंद किया एवं हमारे समर्थन में वोट देकर यह जीत दिलवाई। इस जीत के पीछे महागठबंधन के वरिष्ठ नेताओं कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन, झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, कांग्रेस विधायक दल के नेता डा. रामेश्वर उरांव का साझा नेतृत्व है। श्री कौसर ने कहा कि आने वाले समय में भी राज्य की गठबंधन सरकार और ऊर्जा के साथ काम करेगी एवं जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

This post has already been read 50 times!

Sharing this

Related posts