Ranchi: मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा ने 12 महीने 12 रक्तदान शिविर के अन्तर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया । ये S.S MEMORIAL OLLEGE, OPPOSITE RELIANCE SAMRT, काके रोड मे 10.30 से 2 बजे तक आयोजित किया गया।
कॉलेज के प्रधानाचार्य के सहयोग से शिविर का आयोजन संपन्न हुआ ।ये शिविर सदर अस्पताल के सौजन्य से संपन्न हुआ। जिसके लिये शाखा की ओर से आभार प्रकट किया , साथ ही उन्हें *पुष्प गुच्छ देकर और अंग वस्त्र देकर उनका सम्मान किया गया।
रक्तदान प्रभारी रोज़ी खंडेलवाल ने सभी को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया और कहा किसी को जीवन देने के लिए एवं स्वयं को तरोताज़ा तथा स्वास्थ्य रखने के लिए रक्तदान करे । साथ ही सभी *रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट दिया गया ,* एवं सभी को मिठाई और जूस दिया गया ।
शिविर में कुल 14 यूनिट ब्लड संग्रह* किया गया । समर्पण शाखा की यह कोशिश रहेगी की वो आने वाले समय में ज़्यादा से ज़्यादा रक्तदान शिविर लगाये।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व अध्यक्ष श्वेता भला, शुभा अग्रवाल , रोज़ी खंडेलवाल , कोमल पोद्दार , पायल जैन , कविता जालान,पूजा जैन का सहयोग रहा ।
This post has already been read 321 times!