बाबा के शिवबारात में दिखेगी 12 ज्यार्तिलिंग की झलक
देवघर। महाशिवरात्रि के अवसर पर पर्यटन विभाग द्वारा निकाली जा रही भव्य शिवबारात को और भी अलौकिक बनाने का प्रयास किया गया है। साथ ही बाबा की शिवबारात में 12 ज्योतिर्लिंग का प्रारूप झांकी के माध्यम से प्रदर्शित किया जा रहा है। इसमें सभी ज्योतिर्लिंग में मौजूद पुरोहित इसकी पूजा करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावे बच्चों में बढ़ती मोबाइल की लत से दूर करने के लिए मोजिला भूत भी बारात में शामिल होगा। साथ ही कलयुग पर आधारित घटना को लेकर कलकासुर बारात में लोगों को घटने वाली घटनाओं से अवगत कराएगा। कालकासुर के चारों हाथ में चार तरह की चीज होगी। निशाचर खोपड़ी बारात की झांकी में शामिल होगी, जिसमें वह कुर्सी के लिए लड़ाई करते हुए नजर आएगा। साथ ही 50 देवी-देवताओं की झांकियां दिखाई देंगी। इसके अलावा शिवबारात में हाथी, घोड़ा, भूत, बेताल, नंदी, भृंगी, डाकिन, साधु-संन्यासी, राक्षस, चुड़ैल, पिचास, ढोल बाजा बैंड भांगड़ा सहित अन्य बाराती शामिल होंगे।

मेला क्षेत्र में सूचना सह सहायता केंद्र चौबीसों घंटे रहेगा एक्टिव
महाशिवरात्री, 2025 के अवसर पर संपूर्ण मेला क्षेत्र में सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग की ओर से बनाए गए 05 सूचना-सह-सहायता केंद्रों के द्वारा बिछुड़े हुए श्रद्धालुओं को उनके परिजनों से मिलाने का कार्य बखूबी निभाया जा रहा हैं। इसी के तहत आज सुबह बाबा मंदिर के समीप 05 वर्ष की बच्ची को बिलख-बिलख कर रोते पाया गया। जब इस बच्ची से रोने का कारण पूछा गया तो उसने कहा कि उसके माँ और बाबूजी नहीं मिल रहे हैं।
इसके अलावा तत्परता दिखाते हुए बच्ची को उसके परिजन से मिलाने हेतु सभी सूचना केन्द्रों में बच्ची की विवरणी भेजकर उसे तुरन्त प्रसारित कराया गया। उन्होंने अपनी बच्ची से मिलने के पश्चात सूचना-सह-सहायता कर्मियों व जिला प्रशासन को इस नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। इसके अलावा मेला क्षेत्र में देवतुल्य श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा के साथ पूर्ण भाव से देवतुल्य श्रद्धालुओं की सेवा कर रहे है सूचना सह सहायता केन्द्रों में प्रतिनियुक्त कर्मी।



This post has already been read 519 times!