मंत्री शिल्पी नेहा ने चान्हो में बैंक की कम शाखाओं पर जताई चिंता

रांची। कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान शुक्रवार को चान्हो में बैंक की कम शाखाओं पर चिंता जाहिर की। मंत्री ने पंजाब नेशनल बैंक में क्षेत्र के लोगों को आ रही परेशानियों को लेकर बैठक की। साथ ही राज्य सरकार के जरिये किसानों के लिए चलाई जा रही दो लाख रुपये तक की ऋण माफी योजना में आ रही अड़चनों को लेकर बैंक अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
किसानों को सबसे ज्यादा परेशानी केवाईसी को लेकर हो रही है। केवाईसी नहीं होने से क्षेत्र के लोग सरकार की योजना का समय पर लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने इस दौरान बैंक की शाखाओं में कैसे इजाफा हो इस पर भी बैंक अधिकारियों के साथ चर्चा की। बैंक की शाखा चान्हों में कम होने से ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है।
इस दौरान मंत्री ने चान्हों प्रखंड के रघुनाथपुर पंचायत में जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का भी वितरण किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि ठंड के इस मौसम में सहायता प्रदान करने का उद्देश्य जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना है। ये एक छोटा सा प्रयास है, जिससे ठिठुरन भरी इस ठंड में उन्हें थोड़ी राहत दी जा सके। जरूरतमंदों को मदद करने की दिशा में सभी को मिलजुल कर पहल करने की जरूरत है।
मंत्री ने रघुनाथपुर पंचायत स्थित कोको आईयो शक्ति पूजा स्थल पर पुनः पहुंच कर मां के चरणों मत्था टेका। मंत्री ने उपस्थित लोगों से कहा कि इसी पवित्र स्थल पर उन्होंने विगत विधानसभा चुनाव में सफलता की कामना की थी और मां को आईयो की कृपा से यह मन्नत पूरी हुई। यह स्थान न केवल हमारी सांस्कृतिक धरोहर है, बल्कि यहां हर श्रद्धालु की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। साथ ही मां के आशीर्वाद से हर कठिनाई से लड़ने की हिम्मत मिलती है ।

This post has already been read 353 times!

Sharing this

Related posts