मंत्रिमंडल के शपथ समारोह के मद्देनजर परिवर्तित रहेगी रांची शहरी क्षेत्र की यातायात व्यवस्था

रांची। रांची के मोरहाबादी मैदान में 28 नवंबर को मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर शहरी क्षेत्र के यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया गया है। इस संबंध मे ट्रैफिक एसपी ने बुधवार को आदेश जारी कर दिया है।
इन वाहनों का शहर में प्रवेश और परिचालन प्रतिबंधित। बड़े वाहनों का नो-इन्ट्री का समय प्रातः 08:00 बजे से 10:00 बजे रात तक रहेगा। 28 नवंबर को समय 11:00 बजे पूर्वाह्न से रात 08:00 अपराह्न तक शहर में छोटे-बड़े मालवाहक वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा। 28 नवंबर को पूर्वाह्न 12:00 बजे से संध्या 08:00 बजे तक रांची शहर में ई-रिक्शा का परिचालन पूर्ण रूप से बंद रहेगा।
-कार्यक्रम में भाग लेने वाली बड़ी वाहनों को छोड़कर शेष बड़े वाहन विभिन्न मार्गों के सामने अंकित स्थान तक ही आ सकेंगे। कांके से रांची वाया बोडेया- बोडेया। चाईबासा-खूंटी से रांची- बिरसा चौक। गुमला सिमडेगा से रांची (वाया अरगोड़ा)-कटहल मोड़। पलामू लोहरदगा से रांची- पण्डरा तथा कटहल मोड़। गुमला-सिमडेगा से रांची- आईटीआई बस पड़ाव । जमशेदपुर से रांची- दुर्गा सोरेन चौक, नामकुम । जमशेदपुर से रांची (वाया सदाबहार चौक)-कुसई/घाघरा। कांके पतरातु से रांची-कांके रिंग रोड़। बुटी मोड़ से रांची वाया बरियातु- बुटी मोड़।
सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश और परिचालन रहेगा वर्जित। 28 नवंबर को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 08:00 बजे तक बुटीमोड़ चौक से रिम्स चौक, रिम्स चौक से करमटोली चौक, करमटोली चौक से एसएसपी आवास चौक, एसएसपी आवास चौक से रणधीर वर्मा चौक और जेल चौक से करमटोली चौक एवं करमटोली चौक से टीआरआई मोड़ तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा (कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहन/आकस्मिक वाहनों को छोड़कर)। वैसे मार्ग जहां पर ऑटो ई-रिक्शा का परिचालन और प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।

This post has already been read 243 times!

Sharing this

Related posts