भगवंत मान सरकार का पंजाब में ‘ड्रग सेंसस’ कराने का ऐलान, 150 करोड़ रुपये का बजट आवंटन

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बजट भाषण में नशे को पंजाब के विकास में सबसे बड़ी बाधा बताया है. पंजाब में 1 मार्च 2025 से नशा विरोधी अभियान शुरू किया गया है.

पंजाब की भगवंत मान सरकार ने बुधवार को अपना बजट पेश किया. पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने राज्य का बजट पेश करते हुए भगवंत मान सरकार के कामकाज की सराहना की. इस बीच पंजाब सरकार ने ‘ड्रग सेंसस’ कराने का फैसला किया है. वित्त मंत्री के मुताबिक, पंजाब में पहली बार ड्रग जनगणना कराई जाएगी ताकि पता लगाया जा सके कि कितने लोग इस बुरी आदत के आदी हैं। इसके लिए पंजाब सरकार की ओर से 150 करोड़ रुपये का बजट भी आवंटित किया गया है.
इसके साथ ही पंजाब सरकार ने मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए 110 करोड़ रुपये भी आवंटित किए हैं. इस राशि के तहत 5,000 होम गार्ड, बीएसएफ जवानों को तैनात किया जाएगा और सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए एंटी-ड्रोन सिस्टम लगाए जाएंगे।
वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने अपने बजट भाषण के दौरान नशे को पंजाब के विकास में सबसे बड़ी बाधा बताया. उन्होंने कहा कि नशे को खत्म करने के उद्देश्य से पंजाब में 1 मार्च 2025 से नशा विरोधी अभियान शुरू किया गया था. उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों में 2136 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 3816 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
हरपाल सिंह ने कहा कि पंजाब का कर राजस्व 14 फीसदी बढ़ा है. इस बीच उन्होंने पिछली सरकारों की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति आय के मामले में पंजाब अब देश में 15वें स्थान पर पहुंच गया है। चीमा ने कहा कि आज पंजाब के विकास के लिए 236080 करोड़ रुपये का बजट पेश किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पंजाब का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) 9% बढ़कर 8.09 लाख करोड़ रुपये हो गया है. बता दें कि पंजाब सरकार ने अगले वित्त वर्ष 2025-26 में जीएसडीपी में 10 फीसदी बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है.

This post has already been read 3267 times!

Sharing this

Related posts