बिजली विभाग की छापेमारी में 1135 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रांची। झारखंड उर्जा विकास निगम लिमिटेड जेवीवीएनएल की ओर से राज्य में बिजली चोरी को रोकने के लिए की गई छापेमारी में विभिन्न जिलों में 1135 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बिजली चोरी के इन मामलों से विभाग को एक करोड. 89 लाख और 31 हजार रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ। विभाग ने रांची सहित राज्य के 15 जिलों के 7336 लोगों के घर पर बिजली चोरी को लेकर छापेमारी की। बिजली चोरों पर संबंधित थानों में भारतीय वित अधिनियम 2003 के संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। बिजली चोरों पर विभाग की ओर से यह कार्रवाई जेवीवीएनएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अविनाश कुमार के निर्देश पर की गई।
छापेमारी में राज्य भर में विभाग की 119 टीमों ने हिस्सार लिया। इसमें विभाग ने स्था‍नीय पुलिस की भी मदद ली। विभाग की ओर से बिजली चोरी को लेकर की गई छापेमारी में रांची में 123 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं गुमला में 71, जमशेदपुर में 111, चाईबासा में 68, धनबाद में 540, बोकारो जिला के चास में 485, डालटेनगंज में 116, गढवा में 36, दुमका में 45, साहेबगंज में 90, गिरिडीह में 70, देवघर में 70, हजारीबाग में 106, रामगढ. में 52, कोडरमा में 51 लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

This post has already been read 737 times!

Sharing this

Related posts