फार्मासिस्ट उचित दवाओं को रोगियों तक पंहुचाने के लिए एक कड़ी की तरह कार्य करते हैं: जीनत कौसर
ओरमांझी: बुधवार को प्रखण्ड क्षेत्र ईरबा स्थित फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में वर्ल्ड फार्मासिस्ट दिवस आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में डॉ० ब्रजेश एन० सिन्हा, (पी एच डी) डीन अकेडमिक, एमिटी यूनिवर्सिटी, कोलकाता, तथा कॉलेज के सचिव जीनत कौशर, डॉ० नाजनीन कौशर, निदेशक डॉ० शाहीन कौशर मुख्य रूप से उपस्थित थेI कार्यक्रम का आयोजन द्वीप प्रज्वलित कर व केक काटकर एवं छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम कर वर्ल्ड फार्मासिस्ट दिवस का आगाज किया गया I
मुख्य अतिथि के रूप में डॉ० ब्रजेश एन० सिन्हा ने कहा कि इस दिन को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र नायकों, फार्मासिस्टों और फार्मेसी पेशेवरों को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। फार्मासिस्ट आम जनता की भलाई सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास करते हैं। फार्मासिस्ट हमें जीवन बचाने वाली दवाओं को उपलब्ध करने का कार्य करते हैं। उन्हें हमारे स्वास्थ्य का संरक्षक भी कहा जाता है।
संस्था के सचिव जीनत कौशर ने कहा कि आज के समय में स्वास्थ्य संबंधित चिंताओं के साथ साथ एक फार्मासिस्ट की भूमिका और भी अधिक महत्वपूर्ण हो गई है। फार्मासिस्ट उचित दवाओं को रोगियों तक पंहुचाने के लिए एक कड़ी की तरह कार्य करते हैं। वे डॉक्टरों और नर्सों के साथ मिलकर रोगियों को सर्वोत्तम संभव देखभाल प्रदान करने के लिए काम करते हैं। फार्मासिस्ट नवीनतम दवाओं और उनके विकास के बारे में सम्पूर्ण जानकारी रखते हैं और उन्हे आगे हम सभी तक पंहुचाते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कॉलेज के प्राचार्य संजीब कुमार कर, आशुतोष बेहेरा, मजहर अंसारी, तनाया पलित, पवन कुमार, ज्योति कंचन, रेणु कुमारी, आदि उपस्थित थे I
This post has already been read 421 times!