फेडरेशन ऑफ मुस्लिम वूमेन एसोसिएशन का दो दिवसीय ईद मेला 26 और 27 फरवरी से, एक छत के नीचे मिलेंगी सभी चीजें

रांची : फेडरेशन ऑफ मुस्लिम वूमेन एसोसिएशन का दो दिवसीय ईद मेले का आयोजन मेन रोड स्थित अंजुमन प्लाजा हॉल में किया जा रहा है. आयोजन 26 और 27 फरवरी को होगा. मेला सुबह 10:00 बजे से रात 8:00 बजे तक लगेगा । यह जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में फेडरेशन ऑफ मुस्लिम वूमेन एसोसिएशन के डायरेक्टर खुशबू खान ने दी। उन्होंने कहा कि इस मेले में कुल 50 स्टॉल लगाया जा रहा है मेले का उद्घाटन 26 तारीख को 11:00 बजे डॉक्टर रूमाना रहमान , प्रसिद्ध गाइनेकोलॉजिस्ट करेंगे।इस ईद मेले में कपड़े, जूते-चप्पल, कॉस्मेटिक, डिजाइनर कपड़े ,दैनिक पहनावे, हिजाब , अबाया, जूते चप्पल ,मसाले, श्रृंगार सामग्री ,सजावट की समान , छोटे बच्चों के लिए खेल , कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। खाने-पीने के स्टॉल भी लगेंगे. यह सीजन 5 ईद मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसकी सफलता के बाद इस साल भी आयोजित किया जा रहा है. मेले में एक छत के नीचे सारी चीजें उपलब्ध होंगी. इस मौके पर फेडरेशन ऑफ मुस्लिम वूमेन की नसरीन रिजवी, सादिया फुजैल, शरमीन हुसैन और बबिया शेखर मौजूद थी।

This post has already been read 213 times!

Sharing this

Related posts