फुटपाथ दुकानदार को हटाने के पूर्व दुकान को पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित करें प्रशासन:संजय सेठ

Ranchi: भारत सरकार के केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने फुटपाथ दुकान को हटाने के पूर्व दुकानदारों को पुनर्वास करने की बात प्रशासन से की है । श्री सेठ ने कहा 2016 में नगर निगम के द्वारा सर्वे कराया गया था जिसमें रांची के विभिन्न जगहों पर 5901 वेंडर लाइसेंस निर्गत किए गए थे सर्वे के मुताबिक जहां पर वेंडर अपनी दुकान लगाकर व्यापार कर रहे हैं वहां से हटाने पर उन्हें दूसरी जगह स्थान मुहैया कराई जाएगी। परंतु प्रशासन द्वारा अभी अतिक्रमण के नाम पर दुकान उजड़े जा रहे हैं यही नहीं हद तो तब हो गई कि बिना नोटिस के दुकानदारो को बिना समय दिए सीधे दुकान उजाड़ दिए जा रहे हैं, ठेला को जेसीबी से तोड़ दिया जा रहा है, गाड़ी उलट दी जा रही है ,जो बिल्कुल ही गलत है। छोटे-छोटे वेंडर को प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लोन भी मुहैया कराया गया है हजारों वेंडर चलने वाले लोन लेकर व्यापार कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं दुकान हटा दिया जाने के बाद कहां से वह लोन चुका पाएंगे साथ ही उनके सामने जीवन यापन की भी समस्या उत्पन्न हो गई है। प्रशासन और नगर निगम अतिक्रमण के नाम पर वेंडर को क्षतिग्रस्त ना करें नगर निगम ऐसे 5901 वेंडर जो नगर निगम से निबधित है उसके पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित करें ।

This post has already been read 339 times!

Sharing this

Related posts