प्रमंडलीय स्तरीय राजस्व संग्रहण की बैठक हुई आयोजित..राजस्व संग्रहण का ससमय लक्ष्य करें पूर्ण:आयुक्त

Ranchi: प्रमंडलीय सभागार में आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए इसमें तत्काल सुधार लाने तथा हर हाल में लक्ष्य प्राप्ति करने के निर्देश दिए। बैठक में परिवहन, नीलाम पत्र, खनन, उत्पाद एवं मत्स्य विभाग की समीक्षा की गई। जिसमें बारी-बारी से विभिन्न विभागों के राजस्व संग्रहण की स्थिति की समीक्ष की गई तथा अधिकारियों को निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि प्रमंडल एवं जिले स्तर पर पदाधिकारी जिम्मेदारी के साथ विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में राजस्व संग्रहण को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पूर्व सभी जिला अपने- अपने विभागो का राजस्व वसूली बढ़ाने एवं राजस्व संग्रहण में सुधार लाने का कार्य तेजी से करें। सभी एक्शन प्लान तैयार कर लें। आयुक्त ने कहा कि राजस्व संग्रहण की मॉनिटरिंग प्रमंडल स्तर से की जाएगी। सभी विभाग हर माह संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराएंगे।
जिला परिवहन पदाधिकारियों को अपने-अपने जिला में वाहनों की जांच कर वसूली करने का निर्देश दिया। साथ ही अभियान चलाकर ओवरलोडिंग वाहनों एवं छोटे वाहनों के परमिट की सघन जांच करने का निर्देश दिया।
उन्होंने खनन विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि जहां भी अवैध माइनिंग हो तत्काल रोक लगाएं। समय समय पर छापेमारी करें और आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। सभी खदानों का सेक्शन मेजरमेंट कराएं। आयुक्त ने कहा कि कई घाटों से अवैध बालू उठाव किया जा रहा है। अवैध बालू का उठाव पूर्ण रूप से बंद हो इसके लिए आवश्यक कदम उठाया जाए। चोरी छिपे अवैध बालू का उठाव करते हुए पकड़े जाने पर संबंधितलोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में उत्पाद विभाग कि समीक्षा के दौरान आयुक्त ने शराब का अवैध व्यापार रोकने के लिए छापेमारी, एमआरपी से अधिक कीमत पर शराब बिक्री पर रोक के लिए उठाए गए कदमों पर विस्तृत चर्चा हुई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
नीलाम पत्र की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने कहा कि नीलाम पत्र पदाधिकारी अपने कार्य में रुचि दिखाते हुए कार्य को तेजी से करें। नीलाम पत्र में लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करने का कार्य करना सुनिश्चित करें। नीलाम पत्र पदाधिकारी अपने स्तर से नीलाम पत्र में दायर लंबित मामले का अपने स्तर से आवश्यक कार्रवाई कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
आयुक्त ने बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारीयों को स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया।
बैठक में आयुक्त के सचिव आलोक कुमार, सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार हरिवंश पंडित, अवर सचिव नरेश गुप्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी , रांची/गुमला/ लोहरदगा/ खूंटी/सिमडेगा, जिला खनन पदाधिकारी, रांची/गुमला/लोहरदगा, नीलाम पदाधिकारी एवं जिले उपस्थित थे।

This post has already been read 1668 times!

Sharing this

Related posts