Ranchi: डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल,राँची के छात्र मास्टर आदित्य कुमार ने कक्षा नवीं में पढ़ते हुए एक अद्भुत उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ से प्रेरणा लेते हुए एक ड्रोन का निर्माण किया और इसे आज विद्यालय की प्रातःकालीन सभा में प्रदर्शित कर अपने सहपाठियों को प्रेरित किया।
आदित्य ने बताया कि ड्रोन बनाने का विचार उसे बालीबुड फ़िल्म ‘थ्री इडियट्स’ से आया। इसके बाद उसने यूट्यूब पर वीडियो देखकर तथा विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती अजन्ता कुमारी के मार्गदर्शन में इसे पूरा किया।
विद्यालय के प्राचार्य सह-सहायक क्षेत्रीय अधिकारी डीएवी पब्लिक स्कूल्स झारखंड जोन-जे,एस.के मिश्रा ने आदित्य की प्रशंसा करते हुए कहा,”मास्टर आदित्य कुमार ने काबिले तारीफ कार्य किया है।उनका यह प्रयास न केवल प्रेरणादायक है,बल्कि यह दिखाता है कि मेहनत और लगन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।”
उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय की ‘अटल टिंकरिंग’ लैब बच्चों की प्रतिभा को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
आदित्य के इस नवाचार ने न केवल सहपाठियों को प्रेरित किया,बल्कि यह संदेश भी दिया कि अगर जुनून और दृढ़ता हो, तो किसी भी साधन से महान कार्य किए जा सकते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक आर.यू सिंह,सोहन राणा,राकेश निगम,सीमा सिंह,किरण सिंह आदि उपस्थित थे।
This post has already been read 408 times!