पुणे के हिंजेवाड़ी के पास ऑफिस जा रहे टेम्पो ट्रैवलर में आग लगने से 4 कर्मचारी जिंदा जल गए जबकि 5 लोग घायल हो गए। हादसा डसाल्ट सिस्टम के पास हुआ
पुणे के पिंपरी चिंचवड़ इलाके में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां एक टेम्पो ट्रैवलर में भीषण आग लगने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि घटना पिंपरी चिंचवड़ के हांजेवाड़ी में हुई.
टेंपो ट्रैवलर कंपनी में कुछ कर्मचारी अपने ऑफिस जा रहे थे. हिंजवडी पुलिस उपायुक्त विशाल गायकवाड़ ने कहा कि जब वाहन डसाल्ट सिस्टम पर पहुंचा तो उसमें अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद कुछ कर्मचारी तो गाड़ी से बाहर आ गए, लेकिन 4 लोग गाड़ी के अंदर ही फंसे रह गए. वह कार से बाहर नहीं निकल सका.
इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के लोग मौके पर आ गए। उन्होंने आग बुझाने की बहुत कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने तुरंत घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि चार शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि आग लगते ही चार कर्मचारी तुरंत गाड़ी से बाहर निकल आये. कुछ कर्मचारियों ने गाड़ी के पिछले दरवाजे से निकलने की कोशिश की लेकिन दरवाजा नहीं खुल सका. जिससे इन चारों कर्मचारियों की कार में जलकर मौत हो गई. हादसे में पांच कर्मचारी घायल हो गए। अब पुलिस टीम आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है.
This post has already been read 547 times!