बुढ़मू। पिठौरिया थाना क्षेत्र के रांची-पतरातू मार्ग पर पिठौरिया घाटी में गुरुवार को एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया हादसे में ट्रेलर के चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार आयरन लॉग लदा ट्रेलर रांची से पतरातू की ओर जा रहा था। इस क्रम में राड़हा पुल के निकट ट्रेलर अनियंत्रित होकर ढलान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक के शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान ओडिशा निवासी 40वर्षीय प्रह्लाद कमिला के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
This post has already been read 52 times!