पक्ष व विपक्ष दोनों इस विषय पर गंभीर चर्चा कर चिंतन करें :संजय सेठ

Ranchi: फोरम फॉर अवेयरनेस ऑफ नेशनल सिक्योरिटी, झारखंड इकाई एवं रोटरी क्लब ऑफ रांची द्वारा आयोजित रोटरी क्लब सभागार में एक देश एक चुनाव विषयक संगोष्ठी का आयोजन रखा गया। इस अवसर पर भारत सरकार के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि एक देश एक चुनाव की अवधारणा में देश का समग्र विकास संभव है इससे ना केवल आर्थिक संसाधनों की बचत होगी बल्कि प्रशासनिक कार्यों में भी समय की बचत से प्रशासनिक व्यवस्था सुचारू रूप से चल सकेगी। 2024 के चुनाव में लगभग एक लाख करोड़ रूपया खर्च हुए इसके साथ ही कई योजनाओं व विकास की गति भी धीमी पड़ी देश में 5 साल में 1012 दिन आचार संहिता लागू होती है। जिससे विकास कार्यों की गति प्रभावित होती है यह विषय गहन चिंतन का है और इस विषय पर पक्ष व विपक्ष दोनों को गंभीर चर्चा अवश्य प्रारंभ करनी चाहिए।
यह भारतीय लोकतंत्र और भारत के लिए मुख्य मुद्दा है । ऐसे कई विचार मन में आ रहे हैं उसे आपस में चर्चा कर जो समाधान निकलता है उसे अपनावे। भारत में पहला विषय है जिसे जनमानस के बीच में हम ले जा रहे हैं यह देश के लिए कितना हितकारी है या आने वाला समय बताएगा। यह किसी पार्टी का विषय नहीं, देश के लोकतंत्र का विषय है हम इसकी चर्चा छोटे छोटे समूह में सब जगह एकत्र होकर करें और आप ही तय करें कि यह कितना हमारे लिए सार्थक सिद्ध होगा ।
यह विषय आम नागरिकों से जुड़ा विषय है एक देश और एक चुनाव लोकसभा, विधानसभा के चुनाव की वजह से बिभिन्य राज्यों में चुनाव सालों भर होते है जिससे चुनाव की व्यवस्था में कार्यकर्ता, प्रतिनिधि , सरकारी तंत्र , प्रशासन सभी लग जाते है जिससे राज्यो का विकास रुक जाता है।

This post has already been read 50 times!

Sharing this

Related posts