विकसित भारत 2047 का रोडमैप पेश करेगी झारखंड सरकार
रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार 24 मई को नीति आयोग शासी निकाय की बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची से नई दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. इस बैठक में नगर विकास विभाग द्वारा विकसित भारत 2047 के तहत रोडमैप पेश किया जाएगा. नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री के अलावे झारखंड सरकार के कई आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि नीति आयोग के शासी निकाय में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और कई केंद्रीय मंत्री इसके सदस्य होते हैं. पिछले साल यह बैठक 27 जुलाई को हुई थी. नई दिल्ली में 24 मई को होने जा रही नीति आयोग कि इस बैठक में झारखंड सरकार की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में नगर विकास विभाग विकसित भारत 2047 के अंतर्गत राज्य का रोडमैप प्रस्तुत करेगा. इस बैठक में राज्य सरकार के द्वारा एक्शन टेकेन रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जाएगी. पिछली बैठक के दौरान मुद्रा ऋण योजना और पीएम स्वनिधि योजना पर चर्चा हुई थी. इसके तहत समाज के ऐसे लोग जो हासिए पर हैं और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की पहल को लेकर सरकार के द्वारा उठाए गए कदम से संबंधित रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जाएगी. राज्य सरकार के द्वारा तैयार रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड में 6278 जरूरतमंद लोगों को 55.33 करोड रुपए की मुद्रा ऋण वितरित किए गए हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत राज्य में 2014 से लेकर 2024 तक 24,380 स्वयं सहायता समूह बनाए गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, 7748 लोगों को 10 लाख तक के ऋण उपलब्ध कराए गए हैं. जिसमें पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर को किफायती ऋण दिए गए हैं.
This post has already been read 1002 times!