Ranchi: सीपीआई राज्य कार्यालय के सभागार में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी की १५५वी जयंती सांप्रदायिक सौहार्द और सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया।सभी साथियों ने गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया ।राज्य कार्यकारणी सह जिला सचिव अजय सिंह ने कहा की यह देश गांधी के विचारो से चलेगा, सत्य और अहिंसा के रास्ते पर दुनिया को चलना चाहिए ,देश की आपसी एकता और भाईचारा को मजबूत करने की जरूरत है,देश गांधी का है, न की गोड़से का।साथ ही आज देश लालबहादुर शास्त्री का जन्मदिन भी मना रहा है जिन्होंने देश को नारा दिया था की जय जवान, जय किसान जिसने देश में हरित क्रांति लाया और देश अन्न के मामले में आत्मनिर्भर हुआ।ऐसे देश भक्तो के जन्मदिन पर श्रद्धांजलि अर्पित करना गौरव का क्षण है।हमे इनके जीवन को आत्मसात करने के जरूरत है।इस अवसर पर किरणकुमारी,इम्तियाज अहमद खान,ममता साहू,मनोज ठाकुर ,श्यामल चुम्मू उरांव,अहमद भाई,सहित दर्जनों साथी उपस्थित थे।
This post has already been read 369 times!