Ranchi: सूचना एवं तकनीकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित NIELIT रांची झारखंड एवं बिहार के एक्सक्यूटिव डायरेक्टर प्रो (डॉ) नितिन पुरी ने रांची के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति से शिष्टाचार मुलाकात की साथ ही विश्वविद्यालय के साथ NIELIT का साझा कार्यक्रम एवं कोर्स हेतु स्टडी सेंटर के लिए प्रस्ताव एवं प्रेजेंटेशन दिया। डॉ पूरी ने बतलाया कि हम विद्यार्थियों को डिजिटली शार्प करेंगे साथ ही उनके कोर्स पूरा होने के बाद भी संपर्क में रहेंगे। उन्होंने कुलपति प्रो डॉ तपन कुमार शांडिल्य को NIELIT की ओर से स्मृति चिन्ह, साल से सम्मानित किया एवं इंस्टीट्यूट का न्यूज लेटर प्रदान किया। कुलपति डॉ तपन शांडिल्य ने बतलाया कि NIELIT के साथ जुड़ कर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय डिजिटल लिटरेसी की ओर सार्थक कदम उठाएगा जिससे विद्यार्थी सशक्त होंगे उन्होंने यह भी कहा कि NIELIT के साथ जुड़ कर आज के समसामयिक स्थिति में विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को रोजगार प्रदत करने वाली कौशल आधारित कोर्स आवश्यक है। विश्वविद्यालय के फिजिक्स के विभागाध्यक्ष डॉ जय प्रकाश शर्मा, परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष गुप्ता ने विश्वविद्यालय में कंप्यूटर से संबंधित चल रहे कोर्स के बारे में बतलाया। NIELIT के अधिकारियों ने वर्तमान समय में साइंस आर्ट्स कॉमर्स के भी विद्यार्थियों के लिए बेसिक कंप्यूटर कोर्स ट्रिपल सी 01 कोर्स के बारे में बतलाया। उन्होंने यह भी बतलाया कि विद्यार्थियों के लेबल के अनुसार कोर्स के साथ हमारे रिसोर्स पर्सन पढ़ाएंगे। जिसमें साइबर क्राइम, ए आई जैसे समसामयिक कोर्सेज है। भारत सरकार के सूचना एवं तकनीकी मंत्रालय के द्वारा एस सी एस टी विद्यार्थियों के लिए सभी कोर्स निःशुल्क हैं। मौके पर NIELIT के पीयूष त्रिपाठी, सचिन कुमार, गवर्नमेंट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के डॉ ओम प्रकाश उपस्थित रहे।
This post has already been read 110 times!