टीबी,कुष्ट जैसी बीमारियों के प्रति लोगों में जागरूकता का संचार करना: प्रो शैलेंद्र मिश्रा

ओरमांझी: प्रखण्ड क्षेत्र स्थित जन आरोग्य समिति,ग्राम स्वास्थ्य समिति एवं प्रबंध समिति,आनंदी की बैठक ग्राम पंचायत बारीडीह के मुखिया पार्वती देवी की अध्यक्षता में हुई। प्रगति परिषद के मुख्यालय में आयोजित इस बैठक में आनंदी स्वास्थ्य उप केंद्र को माॅडल उपकेन्द्र के रूप में विकसित कर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य उपलब्ध करने का निर्णय लिया गया। बैठक में क्षेत्र के शिक्षाविद एवं प्रगति परिषद के महासचिव प्रो.शैलेन्द्र मिश्र ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचा कर लोगों को स्वस्थ्य एवं सुखी बनाने की दिशा में तेज कोशिश होनी चाहिए। टीबी,कुष्ट जैसी बीमारियों के प्रति लोगों में जागरूकता का संचार करना समय की मांग है। बैठक में कायाकल्प कार्यक्रम, एक्वास कार्यक्रम, एवं महिलाओं से जुड़ी बीमारियों,सुगर बीपी सहित सरकार द्वारा चलाये जा रहे जन उपयोगी कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। मौके पर उपमुखिया बनवारी लाल साहु,दुर्गा चरण साहु,सी एच ओ उमा कुमारी,संगीता कुमारी,ए एन एम सुनील टोप्पो, सहिया शिबन देवी सहित समिति के सदस्य उपस्थित हुए।

This post has already been read 1605 times!

Sharing this

Related posts