झारखंड के 18 जिलों में आकाशीय बिजली और तेज हवा चलने की आशंका

रांची । झारखंड के 18 जिलों में कहीं- कहीं 16 मई से गर्जन, आकाशीय बिजली गिरने और 40-50 किमी की गति से तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि जिन इलाक़ों में वज्रपात और तेज हवा चलने की आशंका है उनमें राज्य के उत्तर-पश्चिमी जिले पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार और कोडरमा को छोड़कर सभी जिले शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि 16 मई के बाद से झारखंड में गर्मी में कमी आएगी। मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से आनेवाली नमी के चलते झारखंड में मौसम में बदलाव होगा। इससे हल्की बारिश और आकाशीय बिजली गिर सकती है। इसलिए उन्होंने लोगों से गर्जन के समय विशेष सावधानी बरतने की अपील की।
उन्होंने बताया कि मौसम में यह बदलाव 18 मई तक जारी रहेगा। वहीं गुरुवार को रांची और आसपास के इलाकों में मौसम साफ रहा। बीच- बीच मे हल्के बादल छाए रहे। इससे गर्मी से लोगों को राहत मिली।
रांची में अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री, जमशेदपुर में 39.5, डालटेनगंज में 42.4, बोकारो में 39.5 और चाईबासा में तपमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

This post has already been read 82 times!

Sharing this

Related posts