झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में निवेश जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

रांची: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र और विकास अध्ययन विभाग द्वारा भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी), बाजार अवसंरचना संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में निवेश जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के प्रबंधक और बिहार-झारखंड के बिजनेस डेवलपमेंट प्रमुख सैमराज नायर ने छात्रों को शेयर बाजार, पूंजी बाजार और ऋण बाजार की बुनियादी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिना जानकारी के निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है और निवेश से पहले कंपनी की वित्तीय स्थिति को समझना जरूरी है। उन्होंने म्यूचुअल फंड्स की कार्यप्रणाली पर भी संक्षेप में चर्चा की।
इसके बाद, पूर्वी क्षेत्रीय कार्यालय, सेबी के महाप्रबंधक, विकाश एस.एस ने ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर निवेशकों के अधिकार, शेयर बाजार में सावधानियां और शिकायत निवारण प्रक्रिया पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि सेबी बाजार में गड़बड़ी रोकने के लिए सख्त कदम उठाता है, जैसे कंपनियों को पूंजी जुटाने से रोकना, अनुचित लाभ को जब्त करना और कानूनी कार्यवाही करना।
छात्रों ने निवेश से जुड़े कई सवाल पूछे, जिसका विस्तार पूर्वक महाप्रबंधक ने उत्तर दिया तथा मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज का फीडबैक फॉर्म साझा किया, जिसे छात्रों ने कार्यक्रम को उपयोगी बताया।
अर्थशास्त्र और विकास अध्ययन विभाग की वरीय सहायक प्राध्यापिका डॉ. संहिता सुचरिता ने निवेश से संबंधित जानकारी को विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ साझा किया, उन्होंने बताया कि निवेश करने से पूर्व आप बाजार से अवगत हो जाएं और म्यूचुअल फंड व्यवस्थित निवेश योजना में निवेश करें, छोटे विविध निवेश दीर्घकाल में फ़ायदा देंगे।
कार्यक्रम में संकाय अध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार गुप्ता सहित अर्थशास्त्र और विकास अध्ययन विभाग संकाय के डॉ. लिंकन मोंडल, डॉ. आसिस कुमार मेहर, बड़ी संख्या में शोधार्थी तथा सैकड़ो छात्रों ने सहभागिता निभाई।
कार्यकर्म के पूर्व मुख्य अतिथि को तुलसी पौधा भेंट कर स्वागत किया गया, मंच संचालन मिस शालिनी तथा धन्यवाद ज्ञापन सत्य प्रकाश मिश्रा ने किया।

This post has already been read 67 times!

Sharing this

Related posts