जेड० ए० रॉयल कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में वर्ल्ड फार्मासिस्ट दिवस का आयोजन

ओरमांझी: बुधवार को जेड० ए० रॉयल कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में द्वीप प्रज्वलित करते हुए वर्ल्ड फार्मासिस्ट दिवस आगाज किया गया। जिसमे मुख्य कॉलेज के चेयरमैन जीनत कौशर, डॉ० नाजनीन कौशर, डॉ० शाहीन कौशर मुख्य रूप से उपस्थित रहे I कार्यक्रम में छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी किया गया।डॉ० शाहीन कौशर ने बताया कि प्रतिवर्ष हम 25 सितंबर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाते है। विश्व फार्मासिस्ट दिवस की शुरुआत अंतरराष्ट्रीय फार्मास्युटिकल फेडरेशन (FIP) ने की थी। विश्व फार्मासिस्ट दिवस को वर्ष 2009 में इस्तांबुल में आयोजित एक सम्मेलन में मान्यता दे दी गई थी। इस दिन को मनाए जाने का मुख्य कारण फार्मासिस्ट और फार्मेसियों की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करना है। यह दिन दुनिया के कोने-कोने में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने वाले फार्मासिस्टों का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है।
डॉ० नाजनीन कौशर ने कहा कि जैसा कि हम सब जानते हैं कि फार्मासिस्ट अपने सभी कर्तव्यों का पालन करते हैं तथा लोगों के स्वास्थ्य पर ध्यान रखने का भी कार्य करते हैं। वे दवा की सही पहचान, उसका उपयोग, उसकी समाप्ति तिथि और दवा के बारे में अन्य सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करते हैं। वे इस बात का विशेष कर ध्यान रखते हैं कि किसी भी प्रकार की दवाई से किसी व्यक्ति पर कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े। उनका आदर्श वाक्य ‘दुनिया भर में फार्मेसी को आगे बढ़ाना’ और इसी उद्देश्य के साथ कार्य करते हैं।कार्यक्रम में मुख्य रूप से कॉलेज के प्राचार्य अभय कुमार, शुभम कुमार, अबुजर फराहीम, रचना भारती, सबना अदिला आदि उपस्थित थे I

This post has already been read 602 times!

Sharing this

Related posts