जेएसएससी-सीजीएल पेपर लीक मामला : सीआईडी ने दो आरोपितों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

रांची। झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (जेएसएससी) – कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षा पेपर लीक मामले में क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) ने दो आरोपितों के विरुद्ध अपनी जांच पूरी करते हुए चार्जशीट दाखिल कर दी है। सीआईडी ने आरोपित गौरव कुमार और अभिलाष कुमार के खिलाफ वैज्ञानिक साक्ष्य और अन्य सबूत भी कोर्ट में पेश किये हैं। इन दोनों के साथ इस मामले में और किसकी सहभागिता थी, इसकी भी जानकारी चार्जशीट में दी गयी है।
हालांकि, सीआईडी की चार्जशीट पर कोर्ट ने अब तक संज्ञान नहीं लिया है। लेकिन कोर्ट जल्द ही चार्जशीट पर संज्ञान लेकर अन्य आरोपितों के विरुद्ध समन जारी कर सकता है। इससे पहले इसी महीने गौरव कुमार और अभिलाष की जमानत याचिका रांची सीआईडी की विशेष कोर्ट ने खारिज की थी।
उल्लेखनीय कि पिछले वर्ष यानि 2024 में 21 और 22 सितंबर को राज्य के सभी जिलों में जेएसएससी- सीसजीएल परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की गयी थी। इसमें कथित रूप से सीजीएल परीक्षा के अभ्यर्थियों के साथ धोखाधड़ी और दिग्भ्रमित करके प्रश्नपत्र देने के नाम पर धन उगाही का मामला सामने आया था। सीआईडी के अनुसंधान में यह पता चला कि परीक्षा के पूर्व ही एक गिरोह के सदस्य ने अभ्यार्थियों को सीजीएल पेपर के प्रश्नों को देने के नाम पर धन उगाही की है। अब तक इस केस में आधा दर्जन से ज्यादा आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

This post has already been read 101 times!

Sharing this

Related posts