जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस साइंस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

रांची । जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस साइंस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्लास तीन से क्लास आठ तक के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्राचार्य डॉक्टर सुनील कुमार की उपस्थिति में क्लास तीन से क्लास पांच तक के विद्यार्थियों का नेतृत्व सुश्री बेट्सी ने किया क्लास छः से क्लास आठ तक के विद्यार्थियों को श्रीमती रूपा सिंह ने लीड किया। विज्ञान क्विज़ प्रतियोगिता में बच्चों को विज्ञान संबंधी कई नई जानकारियां उपलब्ध हुईं । स्कूल के प्राचार्य डॉक्टर सुनील कुमार ने विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया।
सीनियर विंग में विवेकानंद हाउस के मोहम्मद नबील और आर्यमन प्रथम विजेता रहे, द्वितीय विजेता रहे राधाकृष्णन हाउस के प्रज्ञा और आदित्य , तृतीय विजेता रहे टेरेसा हाउस के शौर्य और नेहरान जबकि चौथे स्थान रहे टैगोर हाउस के यशवीर और पलक सिंह।
वहीं जूनियर विंग में टैगोर हाउस के आयान और अविका प्रथम विजेता रहे, द्वितीय विजेता रहे राधाकृष्णन हाउस के आरिका और शौर्य , तृतीय विजेता रहे टेरेसा हाउस के नायशा और आर्यांश जबकि चौथे स्थान पर विवेकानंद हाउस के अंकुर और काव्या रहे। बहुत ही मनोरंजक और ज्ञानवर्धक माहौल में बच्चों ने इस विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आनंद लिया। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार ने कहा कि आज हम समय के एक ऐसे दौर से गुज़र रहें हैं जहां विज्ञान का नित नया उपयोग प्रयोग और अनुप्रयोग हो रहा है। ये सारे प्रयोग जहां मानवीय हित में भी हो रहे हैं वहीं इसके दुरुपयोग से हमें सावधान भी रहना होगा अतः हमें हमेशा विज्ञान के मानवतावादी पक्ष के प्रति जागरूक रहना होगा।ये हमें भी समझना होगा और अपने बच्चों को भी समझाना होगा । इस निमित हमारे इस कार्यक्रम की महत्ता और बढ़ जाती है । उन्होंने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों को शुभकामनाएं दीं ।

This post has already been read 37 times!

Sharing this

Related posts