Ranchi: कांके कुम्हरिया स्थित पी एम श्री अपग्रेडेड हाई स्कूल के अध्यक्ष सिकंदर लोहारा एवं संयोजिका विनीता देवी के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने उपायुक्त कार्यालय स्थित जिला शिक्षा अधीक्षक श्री बादल राज जी उनके कक्ष में मुलाकात की। इस अवसर पर स्कूल के सैकड़ों छात्र एवं उनके अभिभावक गण मौजूद थे। सभी ने संयुक्त रूप से जिला शिक्षा अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें स्कूल के अध्यक्ष सिकंदर लोहारा एवं बच्चों ने स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अशोक प्रसाद सिंह के द्वारा किए जा रहे अनियमितता और दुर्व्यवहार एवं कानून का उल्लंघन करने की बात कही। ज्ञात हो की स्कूल के प्राचार्य के द्वारा प्रथम वर्ग से दसवीं वर्ग तक के छात्रों को अपने कोई सगे सम्बंधियों से मिलकर स्कूल में सभी छात्रों से 100 रुपयों की राशि लेकर टाई बेल्ट और आई कार्ड बेची गई।साथ ही साथ स्कूल के चलने वाली मिड डे मील खुद मनमानी कर अध्यक्ष एवं संयोजिका को बिना कोई सूचना जानकारी दिए हुए अपने मनचाहा तरीके से खरीद कर चल।ते हैं जिसमें छात्रों को सही पौष्टिक आहार नहीं मिल पा रही है और माह के अंतिम दिन में अध्यक्ष और संयोजिका को बुलाकर दबाव बनाकर और डरा धमकाकर मिड डे मील की राशि का भुगतान चेक के माध्यम से अपने मनचाहा दुकान में कराते हैं। इनका सबसे घटिया और नीच काम यह है कि स्कूल में मिड डे मील यूज होने वाली एल पी जी गैस छात्रों के माध्यम से अपने कार में रखवाते हैं और घर ले जाते हैं ताकि उनके घर का खाना बन सके। बच्चों अपने बात को रखते हुए कहा कि प्रधाना अध्यापक अपने पद का रोब दिखाकर कानून का उल्लंघन करते हुए शोषित , गरीब और पिछड़े वर्ग के छात्रों को जाती सूचक गाली देते हैं और अपनी पावर और औकात की बात करते हुए छात्रों को फैल और पास करने की धमकियां देते। कुछ छात्रों ने ये भी बताया कि ये डी वो और डी एस सी को पॉकेट में रखने कि बात कहते हैं।एक दिव्यांग बच्चे ने कहा कि लेट से स्कूल जाने पर प्राचार्य द्वारा कोका, लंगडा बोलकर स्कूल से निकालने की धमकियां देते हैं । छात्रों ने यह भी कहा परीक्षा कूट 100 रुपए की राशि बेची जा रही है ।कुछ छात्रों में डर का माहौल भी है जिससे छात्रों ने स्कूल जाने से ये बोलते हुए इनकार कर रहे हैं और स्कूल के अध्यक्ष महोदय ने शिक्षा अधीक्षक से कहा कि दो दिनों के अंदर इन सारी बिंदुओं पर जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई की जाए और प्राचार्य को निलंबित की जाए।अगर ऐसा नहीं होता है तो हम सभी स्थानीय लोग बाध्य होकर स्कूल गेट पर उग्र आनंदोलन करेंगे।इस पर जिला शिक्षा अधीक्षक श्री बादल राज ने कहा कि ये मामला चिंताजनक है। सारी मुद्दा को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द आरोपियों पर कार्रवाई करूंगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से अभिभावक भोला महतो, प्रह्लाद महतो, सत्यम कुमार, अरुण उरांव साथ ही स्कूल के सैकड़ों छात्र मौजूद थे ।
This post has already been read 150 times!