छात्र-छात्राओं की आवाज बनेगा अबुआ अधिकार मंच: अभिषेक शुक्ला
रांची। अबुआ अधिकार मंच रांची विश्वविद्यालय इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को मोराबादी स्थित ऑक्सीजन पार्क में संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता अबुआ अधिकार मंच के अभिषेक शुक्ला ने की। बैठक में मुख्य रूप से संगठन को मजबूत और प्रभावी बनाने पर चर्चा की गई।
मौके पर मौजूद अबुआ अधिकार मंच अभिषेक शुक्ला ने मंच में सभी साथियों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि “अबुआ अधिकार मंच राज्य के छात्र-छात्राओं के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगा और आने वाले समय में उनकी आवाज बनकर उभरेगा।”
बैठक में मुख्य रूप से रांची विश्वविद्यालय के हर महाविद्यालय, पीजी कैंपस, बी.एड कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज में अबुआ अधिकार मंच के तहत छात्र इकाई गठन करने का निर्णय लिया गया। अभिषेक शुक्ला ने सदस्यों को कॉलेज इकाई गठन की जिम्मेदारी सौंपी, जो निम्न प्रकार से है:
पीजी विभाग: अभिषेक शुक्ला, मनजीत साहू, प्रियांशु शर्मा,राहुल कुमार, आकाश नयन, संदीप कुमार, लालमणि यादव।
मारवाड़ी महाविद्यालय: विशाल कुमार यादव, सुमित कुमार, अमित राणा, अमन, अमित कुमार, विशाल कुमार गुप्ता, रोशन, सफी, अनुज, मनोज, विजिस्ट राज, नीरज यादव।
अभिषेक शुक्ला ने कहा कि जिन महाविद्यालयों में अब तक इकाई का गठन नहीं हुआ है, वहां जल्द ही इकाइयों का गठन किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि “रांची विश्वविद्यालय के किसी भी छात्र-छात्रा को किसी प्रकार की समस्या हो तो वे अबुआ अधिकार मंच के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। उनकी हर समस्या का समाधान करना मंच का प्राथमिक उद्देश्य है।”
This post has already been read 232 times!