छात्राओंसे छेड़खानी मामले में सामाजिक संस्थाओं का बैठक सभी ने किया घटना का निन्दा आरोपी पर सख्त करवाई की मांग

Ranchi: कल राँची के अपर बाज़ार में हुवे क्न्या पाठशाला के छात्राओंसे छेड़खानी मामले में सामाजिक संस्थाओं का तत्काल एक बैठक किया गया बैठक में झारखंड अंजुमन ,माही,सर्वइण्डिया ग्रुप एवं साझा मंच के पदाधिकारी समील हुवे बैठक में सभी ने उक्त मामले का निन्दा किया और कहा ऐसे असामाजिक एवं मानसिक विकलांग लोगों को सख़्त सजा दिया जाना चाहिए बैठक में सभी ने यह भी कहा कि तत्काल पुलिस ऐसे लोगों को गिरफ्तार करे यदि आवश्यकता हो तो हम लोग भी पुलिस को हर संभव मदद करें गे क्यों की ऐसे ही लोगों के कारण समाज में विद्वेष फैलता है और एक ग़लत व्यक्ति के कारण पूरा समाज बदनामी झेलता है पुलिस ऐसे लोगों पर कार्यवाही करे अगर आवश्यकता पड़ी तो हम सामाजिक तौर पर भी ऐसे लोगों को सजा देने के लिए तैयार है बैठक में मुख्य रूप से झारखण्ड अंजुमन के कनवेनर जुनैद अनवर साझा मंच के इबरार अहमद सर्वइण्डिया गुरूप के इंजीनियर जुब्बैर साहब माही के हाजी नवाब साहब ख़ालिद सैफ़ुल्लाह सहित सैकड़ों लोग समील थे

This post has already been read 37 times!

Sharing this

Related posts