नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राफेल सौदे में मनमानी करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि अब यह साबित हो गया है कि श्री मोदी चौकीदार भी हैं और चोर भी हैं। कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मलेन में श्री गांधी ने कहा कि राफेल घोटाले की परतें लगातार खुल रही हैं। एक अखबार में छपी खबर का हवाला देते हए उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने भी कहा है कि राफेल सौदे में प्रधानमंत्री कार्यालय ने मनमानी कर सारी प्रक्रिया का उल्लंघन किया है।उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के खुलासे से साफ हो गया है कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांसुआ होलांदे ने जो कुछ कहा था वो सही है और श्री मोदी ने देश की जनता के 30 हजार करोड़ रूपये अनिल अम्बानी की जेब में डाले हैं।
This post has already been read 10243 times!