Ranchi: श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा आज छठे दिन 29 दिसंबर,रविवार को प्रभात फेरी निकाली गई.प्रभात फेरी सुबह 5.45 बजे पिस्का मोड़ के आगे सरदार रंजीत सिंह चुचरा के घर से आरम्भ हुई और वहां से त्रिलोक मक्कड़,ऋषिकेश दुआ के घर,चंद्रशेखर किंगर (बिटटू ) के रश्मि हाइट्स स्थित फ्लैट,लक्ष्मण मिढा के घर, बैंक कॉलोनी स्थित सरदार जोगिंदर सिंह मिढ़ा, गोल्डी जी मिढ़ा के घर होते हुए नारायण दास अरोड़ा के आवास पहुंची और शबद कीर्तन एवं अरदास के साथ वहीं प्रभात फेरी सुबह 8 बजे समाप्त हो गई.मौके पर अरोड़ा परिवार द्वारा साध संगत के लिए चाय नाश्ते का लंगर चलाया गया.प्रभातफेरी के क्रम में सभी श्रद्धालुओं ने अपने अपने घरों के सामने फेरी पर पुष्प वर्षा कर श्रद्धा भाव से स्वागत किया और प्रशाद वितरण किया.सुबह 8 बजे समाप्त हो गई.
फेरी में शामिल स्त्री सत्संग सभा की बबली दुआ,गीता कटारिया,शीतल मुंजाल,मंजीत कौर,नीता मिढ़ा,रेशमा गिरधर,इंदु पपनेजा,गूंज काठपाल,बबीता पपनेजा एवं जसपाल मुंजाल ने ” लोचै मेरा मनु लोचै गुर दरसन ताई बिलप करे चात्रिक की निआई …… ” एवं “सरणि परे प्रभ अंतरजामी नानक ओट पकरी प्रभ सुआमी………” तथा ” मिहर करे ता खसमु धिआई संता संगति नरकि न पाई.” जैसे कई शबद गायन करते हुए कॉलोनी की गलियों में भक्ति रस घोला.
सरदार छोटू सिंह ने निशान साहब उठाकर प्रभातफेरी की अगुवाई की.मनीष मिढ़ा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने वाहेगुरु से कुशल क्षेम की अरदास की.
सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि सत्संग सभा द्वारा श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकाली जा रही प्रभात फेरी का समापन 31 दिसंबर को होगा.
This post has already been read 218 times!