ओरमांझी: ओबीसी मोर्चा के कोषाध्यक्ष सह ओरमांझी पंचायत के उप मुखिया संतोष गुप्ता ने कहा कि खिजरी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी रामकुमार पाहन को खिजरी विधानसभा से जीताना हैं। क्योंकि झारखंड की जनता हेमंत सोरेन सरकार में भ्रष्टाचार से त्रस्त है। खिजरी विधानसभा क्षेत्र की जनता इस बार विकल्प तलाश रही है और वह विकल्प बीजेपी है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में खिजरी में कोई भी विकास योजना नहीं पहुंची। क्षेत्र की जनता विकास की राह देख रही है। इस बार क्षेत्र की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है।उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है वह करती है, विश्वास का नाम नरेंद्र भाई मोदी हैं। खिजरी विधानसभा क्षेत्र में युवाओं के बीच डर का माहौल है। यहां की माता और बहन भी डरी डरी सी रहती है, न जाने किसके साथ कब कोई घटना घट जाए। राज्य सरकार महिला सुरक्षा पर विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर गलत करने वालों को सबक सिखाया जायेगा। क्षेत्र की सबसे बड़ा ज्वलंत मुद्दा जमीन संबंधित है।
This post has already been read 205 times!