राँची: मौलाना आजाद ह्यूमेन इनिशिएटिव “माही”, जमीयतुल इराक़ीन व झारखण्ड अंजुमन के संयुक्त तत्वावधान में आगामी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर्बला चौक स्थित गुलशन हॉल में किया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों से लगभग 80 विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ की। यह कार्यशाला इस्लाम नगर निवासी मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता मरहूम ख़लील अहमद के शिक्षा के क्षेत्र में विशेषकर स्लम विद्यार्थियों के लिए दिये गए अभूतपूर्व योगदान के याद में आयोजित किया गया*। इस कार्यशाला में दक्ष व अनुभवी शिक्षकों द्वारा आगामी जैक बोर्ड परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के पैटर्न,अंक विभाजन व समय प्रबंधन से संबंधित टिप्स दिए गए।
कार्यक्रम की शुरुआत *पवित्र क़ुरान से इम्तियाज़ अहमद व मंच का संचालन सरवर इमाम खान ने किया।* यह कार्यशाला दो सत्रों में आयोजित किया गया। प्रथम सत्र में बच्चों को आगामी परीक्षा के प्रेसर को कम कर व्यवस्थित पढ़ाई कर कम समय मे अधिकतम अंक प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहन गेस्ट के द्वारा दिया गया। बच्चों के बीच गिफ़्ट व स्नैक्स वितरित किये गए।
झारखण्ड अंजुमन के कन्वेनर जुनैद अनवर* ने अपने ज़माने में दिए गए बोर्ड परीक्षा के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि आप बचे हुए समय का सदुपयोग कर, अपनी भावनाओं को नियंत्रित कर कठिन परिश्रम व आत्मविश्वास के सहारे आगामी परीक्षा के बाधाओं को सकुशल पार कर सकते हैं। बच्चों, आपने अपनी पढ़ाई में मेहनत और लगन से जी-जान लगाई होगी और अभी भी उसे जारी रखे हुए होंगे। आपकी मेहनत ही आपको आपकी मंज़िल तक पहुँचाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि हर इंसान के दिल में कुछ ना कुछ ख्वाब होते हैं, जिन्हें पूरा करने की तम्मन्ना उसे आगे बढ़ने की ताक़त देती है। याद रखिए, आपके सपने सिर्फ आपके नहीं, बल्कि आपके परिवार, समाज और पूरे मुल्क के भी हैं। जब आप आगे बढ़ेंगे, तो आपका परिवार गर्व करेगा, समाज को फ़ख्र होगा, और मुल्क तरक्की करेगा। हर इंसान के अंदर बेपनाह क़ाबिलियत होती है, बस उसे पहचानने और निखारने की ज़रूरत होती है। हमें अपने अंदर की कुव्वत को जानकर, उसे सही दिशा में लगाना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों के समक्ष झारखण्ड अंजुमन के तरफ़ से घोषणा करते हुए कहा कि कार्यशाला में उपस्थित जो विद्यार्थी टॉप करेंगे उन्हें लैपटॉप दिया जाएगा एवं जिन विद्यार्थियों को परीक्षा संबंधी डाउट को ऑन स्पॉट या ऑनलाइन दक्ष शिक्षकों के द्वारा दूर कराया जाएगा।
This post has already been read 825 times!