करमा पर्व के मौके पर खिजरी विधायक के सौजन्य से साड़ी वितरण ! जनता के हर सुख-दुख में हमेशा साथ खड़ा हूं : सफीउल्लाह अंसारी

ओरमांझी: खिजरी विधायक राजेश कच्छप के सौजन्य से करमा पर्व के मौके पर प्रखंड क्षेत्र के डहु गांव में खाद्य आपूर्ति विभाग के विधायक प्रतिनिधि सफीउल्लाह अंसारी ने शनिवार को ग्रामीणों के बीच साड़ी वितरण किया। विधायक प्रतिनिधि सफीउल्लाह अंसारी ने कहा कि खिजरी विधायक राजेश कच्छप खिजरी विधानसभा की जनता के हर सुख दुख में हमेशा साथ खड़े रहते हैं।
उन्होंने कहा कि खिजरी विधायक सभी पर्व, त्यौहार व अन्य मौके पर यथासंभव सभी लोगों को सहयोग करना अपना धर्म समझते हैं। उन्होंने कहा कि खिजरी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में वह खुद पहुंचकर गांव की सारी समस्याओं को दूर कर रहे हैं। बिजली, सड़क, पानी, शिक्षा, चिकित्सा, सभी मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करने के साथ-साथ सामाजिक, धार्मिक सभी क्षेत्रों में बढ़-चढ़कर कार्य हो रहा है।करमा हमारे झारखंड का बहुत बड़ा त्यौहार है। करमा के मौके पर लोगों को प्रतिवर्ष उपहार स्वरूप धोती,साड़ी का वितरण करते हैं। सभी को एक दूसरे का पर्व मिलजुल कर साथ में मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि खिजरी का चहुंमुखी विकास हुआ है। आने वाले समय में कोई भी गांव किसी भी मूलभूत सुविधा से वंचित नहीं रहेगा। मौके पर मुख्य रूप से सहबीर महतो,मीना देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

This post has already been read 705 times!

Sharing this

Related posts