मांडर: मांडर स्थित ऑक्सब्रीज स्कूल में हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाईड के तत्वावधान में आयोजित त्रिदिवसीय प्रवेश प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया। इस शिविर में 6-10 आयु वर्ग(कब एंड बुलबुल) 10-16 आयु वर्ग स्काउट एंड गाईड के इच्छुक छात्रों ने निष्ठापूर्वक हिस्सा लिया। इस शिविर में आउटडोर कौशल विकास विभाग के अंतर्गत टेंट पिचिंग ,अग्नि सुरक्षा, प्राथमिक चिकित्सा, कैपिंग तकनीक नेतृत्व प्रशिक्षण के अंतर्गत निर्णय लेना, जिम्मेदारी चरित्र निर्माण के अंतर्गत अनुशासन सामाजिक कार्य आदि का प्रशिक्षण दिया गया। सामापन समारोह में हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाईड के राज्य सचिव शांति कुमारी ने कहा कि स्काउटिंग जीवन जीने का अपना एक अलग तरीका है जो उन्हें बेहतर बनाता है। इस दौरान प्रशिक्षण शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया ।इस प्रशिक्षण शिविर के आयोजन में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका इवोन एक्का, निदेशक तौफिक आलम, हिंदुस्तान स्काउट एंड गाईड के राज्य उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, प्रशिक्षण हेड हरिओम विद्यालय के शिक्षक जितेंद्र सिंह, सुभाष कुमार, शोएब खान, कैस्ट्रॉ सिंह, नईम अख्तर अलावे अन्य लोगों का अहम योगदान रहा।
This post has already been read 83 times!