एसबीयू में ओरिएंटेशन कार्यक्रम

Ranchi: सरला बिरला विश्वविद्यालय में पीएचडी के विद्यार्थियों (सत्र-2024-25) के लिए आज ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विवि के महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक ने विद्यार्थियों को शोध कार्य के दौरान ईमानदारी और पारदर्शिता अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने सरला बिरला विश्वविद्यालय के विभिन्न विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ हुए एमओयू का जिक्र करते हुए पीएचडी के विद्यार्थियों को शैक्षणिक आदान प्रदान से होनेवाले महत्वपूर्ण लाभ की चर्चा की। माननीय कुलपति (प्रभार) श्री एस.बी. डांडीन ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए क्वालिटी रिसर्च पर जोर दिया।
इस अवसर पर डीन डॉ. अरबिंद भंडारी, डीएसडब्ल्यू डॉ. अशोक अस्थाना और डीन डॉ. पंकज कुमार गोस्वामी ने रिसर्च से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों, इससे जुड़े नैतिक आयामों और इसमें सॉफ्टवेयर की भूमिका पर अपना विचार प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. गगनदीप चड्ढा ने किया। स्वागत भाषण एसोसिएट डीन डॉ. अभिषेक चौहान और समापन भाषण पीएचडी सेल के कोऑर्डिनेटर डॉ. अतुल कुमार कर्ण ने दिया। इस अवसर पर कुलसचिव वीके सिंह समेत विवि के अन्यान्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।
विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति माननीय श्री विजय कुमार दलान और माननीय सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने ओरिएंटेशन प्रोग्राम के आयोजन पर शुभकामनाएं प्रेषित की है।

This post has already been read 80 times!

Sharing this

Related posts