Ranchi: इंडियन बैंक, अंचल कार्यालय राँची एवं टाइम्स ऑफ इंडिया के सौजन्य से होटल बीएनआर चाणक्य, राँची में दिनांक 21.02.2025 को ऐसेट फेयर-2025 का आयोजन किया गया। इस ऐसेट फेयर 2025 का शुभारंभ श्री विवेक क्षेत्र महाप्रबंधक पटना; श्री अंबुकामराज जी, महाप्रबंधक (आर एंड जीआर), कॉर्पोरेट कार्यालय, चेन्नै ; श्री सुधांशु मुंशी, उप महाप्रबंधक (विधि विभाग), कॉर्पोरेट कार्यालय, चेन्नै ; श्री रामस्वरुप सरकार, अंचल प्रबंधक, राँची अंचल एवं श्री साकेत कुमार, सहायक महाप्रबंधक, पटना के कर कमलों से हुआ। इसके अलावा इस ऐसेट फेयर में बिहार- झारखंड के सभी अंचल के अंचल प्रबंधकगण, राँची अंचल के विभिन्न शाखाओं के शाखा प्रबंधकगण एवं अंचल कार्यालय के स्टाफ सदस्यगण उपस्थित रहे।
इस प्रकार का ऐसेट फेयर बिहार एवं झारखंड राज्य का पहला ऐसेट फेयर है। जिसमें सरफेसी अधिनियम के तहत कई परिसंपतियों को सूचीबद्ध किया गया। इस ऐसेट फेयर में समाज के हर वर्ग के लोग संपत्ति को खरीदने में रुचि दिखाएँ। ये सभी परिसंपातियाँ झारखंड राज्य के विभिन्न स्थानों पर उपलब्ध है। जिससे ग्राहकों को अपने पसंद की परिसंपतियों को इंडियन बैंक द्वारा ई-आक्शन के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। इस प्रकार का ऐसेट फेयर आम जनता के लिए काफी लाभप्रदक सिद्ध होगा।
This post has already been read 202 times!