आरोही इंटरनेशनल स्कूल का रिजल्ट सत् प्रतिशत ! आर्यन कुमार बना 82.6 प्रतिशत लाकर स्कूल टॉपर

ओरमांझी:-सीबीएसई की दसवीं बोर्ड की परीक्षा में आरोही इंटरनेशनल स्कूल आनंदी ओरमांझी के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 100 प्रतिशत सफलता अर्जित की है। विद्यालय के आर्यन कुमार ने 82.6 प्रतिशत लाकर स्कूल टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया।सोनू कुमार 72.8 प्रतिशत लाकर द्वितीय स्थान जबकि अजय नारायण 65.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।सभी बच्चों का रिजल्ट सत प्रतिशत रहा।
विद्यालय के निदेशक मनीलाल महतो ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।वही विद्यालय के सचिव बिनीता कुमारी ने कहा कि हमारा विद्यालय अति ग्रामीण क्षेत्र में है और सीमित संसाधनों के साथ विद्यालय में बच्चों को शिक्षा दी जाती है उसके बावजूद बच्चों के रिजल्ट अच्छा होना ये हमारे स्कूल के शिक्षकों और बच्चों का अथक मेहनत का नतीजा है। वहीं उन्होंने बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए सभी को बधाई दी। विद्यालय के प्राचार्य जुगेश महतो ने स्कूल के बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि जब हम ग्रामीण क्षेत्र में विद्यालय की शुरुवात किय थे तब किसी ने कल्पना तक नही की थी इस विद्यालय के बच्चों का परिणाम इतना अच्छा हो सकता है।क्युकी विद्यालय अत्यंत ही ग्रामीण क्षेत्र में है।और इस विद्यालय में गरीब से गरीब बच्चों को शिक्षा दी जाती है उसके बावजूद इस तरह का रिजल्ट आना विद्यालय के लिए काफी गौरव का पल है ।उन्होंने विद्यालय के सभी शिक्षकों और बच्चों के मेहनत की सराहना की।विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी सभी सफल विद्यार्थियों को उनके बेहतर भविष्य की कामना करते हुए बधाई

This post has already been read 1595 times!

Sharing this

Related posts