आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगा: अज़हर 

देश के सेना और कर्नल सोफिया कुरैशी विंग कमांडर व्योमिका सिंह को मुबारकबाद: मुफ्ती अब्दुल्लाह 

रांची: आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देश के सुरक्षा एजेंसियों को मुबारकबाद पर आज दिनांक 15 मई 2025 को ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस उलेमा एवं विमर्श फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश के सेना सुरक्षा एजेंसियों और कर्नल सोफिया कुरैशी विंग कमांडर व्योमिका सिंह को मुबारकबाद पेश किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुफ्ती अब्दुल्लाह अज़हर कासमी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर, भारतीय सेना के सफलतापूर्वक रहा। ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस उलेमा इसको महसूस करते हुए आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है। भारत के वीरों ने आतंकवाद के खिलाफ जो क़दम उठाया मुस्लिम समाज और पूरा देश साथ खड़ा है। मध्यप्रदेश के मंत्री ने जो सेना और इस ऑपरेशन के खिलाफ बोला है हम उसका कड़ी निंदा करते है। कोर्ट के आदेश के बाद भी उस मंत्री पर एफआईआर नहीं होना दुर्भाग्य पूर्ण है। अनेकता में एकता को मजबूत करना है। देश के सुरक्षा एजेंसियों के साथ हमलोग खड़े है। वहीं विमर्श फाउंडेशन के अध्यक्ष गौतम चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारा देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहा है। चाहे वो किसी भी प्रकार का आतंकवाद हो। यह देश संविधान से चलता है। ऑपरेशन सिंदूर जो अभी हम जीते हैं और जिस प्रकार से जीते है वो एकता हैं। हमलोग देश के संविधान, कोर्ट और प्रशासन पर विश्वाश करने वाले लोग है। दुनिया का कोई भी ताकत अगर हमारे देश तरफ आंख उठाता है तो हम उससे मिलकर मुकाबला करेंगे। वहीं मौलाना हम्माद कासमी ने कहा कि समाज के परेशानी को हल करने के लिए मुस्लिम मजलिस उलेमा आगे रहा है। देश और संविधान सबसे बड़ा है। हमारा मज़हब, जात अलग है लेकिन देश के मामले में हम एक हैं। इस मौके पर मुफ्ती अब्दुल्लाह अज़हर कासमी, गौतम चौधरी, क़ाज़ी ओज़ैर, कारी जान, मौलाना सलाहुद्दीन, बच्चा बाबू, मौलाना हम्माद कासमी, कारी नौशाद, प्रोफेसर शकील अंसारी, मुख्तार अहमद अंसारी, जबीउल्लाह अंसारी, मो जैदी, हाजी फिरोज जिलानी, हाफिज जावेद समेत कई लोग थे।

This post has already been read 5479 times!

Sharing this

Related posts