अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी का इस्लामी रांची मरकज में भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया।

Ranchi: इस्लामी मरकज रांची के तत्वाधान में इस्लामी मरकज रांची के प्रांगण में झारखंड के लोकप्रिय माननीय अल्पसंख्यक कल्याणमंत्री हफीजुल हसन अंसारी को मरकज की ओर से बुके , शाल एवं मोमेन्टो देकर भव्य स्वागत किया गया। उनके कारवां में शामिल जेएमेम के जिला अध्यक्ष मुश्ताक आलम एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के अध्यक्ष फरीद अंसारी भी सम्मानित किए गए।कार्यक्रम की अध्यक्षता एदारा- ए- शरीया झारखण्ड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने की। इस्लामी मरकज की ओर से इस्लामी मरकज के नायब मोहतमिम कारी अय्यूब एवं एदारा- ए- शरीया झारखण्ड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने संयुक्त रूप से ज्ञापन देते हुए पिछले पिछले 5 दशक से इस्लामी मरकज के तत्वावधान में चल रहे मदरसा के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि इस वक्त यहां लगभग डेढ़ सौ बच्चे मरकज के आवास में रहकर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं जिनका पूरा खर्च इस्लामी मरकज कमिटी के द्वारा ही अवामी चंदा से किया जाता रहा है। मुहल्ले के लगभग 100 बच्चे भी पढ़ते हैं जो पढ़कर अपने घर चले जाते हैं। सरकारी स्तर पर कोई अनुदान आज तक इस्लामी मरकज को प्राप्त नहीं हुआ है । माननीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी से कारी अयूब एवं एवं मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने मांग की है कि दूसरे स्कूलों एवं मदरसों की तरह इस्लामी मरकज में चल रहे मदरसा के लिए डेढ़ सौ बच्चों का मध्यान भोजन की व्यवस्था, शिक्षा को और भी सुदृढ़ बनाने एवं यहां के बच्चों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने हेतू 50 कम्प्यूटर की व्यवस्था, मदरसे की जर्जर स्थिती में सुधार के साथ- साथ मदरसा को बढ़ाने हेतु निर्माण कार्य के लिए सरकारी स्तर पर फंड की व्यवस्था कराए जाएं। माननीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने इस्लामी मरकज के पदाधिकारी द्वारा बताए गए समस्या को गंभीरता से सुना एवं लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इसलामी मरकज द्वारा चलाए जा रहे मदरसा को माडर्न मदरसा बनाने में उनका पूर्ण सहयोग रहेगा। उन्होंने मध्यान भोजन की वयवस्था के साध साथ मरकज के कागजात उपलब्ध कराने पर मदरसे में होस्टल देने एवं मदरसा में माडर्न शिक्षा हेतू कम्पयूटर भी देने की बात कही। अल्पसंख्यकों के विभिन्न ज्वलंत समस्याओं के सरकारीतंत्र स्तर पर अविलंब समाधान की भी बात कहते हुए लोगों को आश्वस्त कराया। उक्त अवसर पर लोगों को झसम्बोधित करते हुए ऐसुन्नी बरैलवी सेंट्रल कमिटी के महासचिव अकीलुर्रहमान एवं प्रवक्ता मो. इसलाम ने अपने सम्बोधन में स्कूल एवं मदरसों में पढ़ रहे अल्पसंख्यक छात्रों के लिए स्कोलरशिप की व्यवस्था सुचारू रूप से देने के साथ- साथ अल्पसंख्यकों के ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराते हुए सरकारी स्तर पर समस्या के समाधान का अनुरोध किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, मुफ्ती जमील अहमद मिस्बाही ,कारी अय्यूब रिजवी, अकीलुर्रहमान, मो. इसलाम, मौलाना नेजामुद्दीन, मुफ्ती एजाज हुसैन मिस्बाही, मौलाना शमशाद हुसैन मिस्बाही, कारी नूर मोहम्मद, हाफिज शौकत, हाफिज जावेद , मुफ्ती आकिब जावेद, मौलाना नसीम अख्तर , कारी तालिब रजा ,मास्टर जुल्फिकार, मास्टर कलाम , दानिश अफरोज खान, गुड्डू भाई, अबदुल हसीब , मो. नईम सहित शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अकीलुर्रहमान एवं धन्यवाद ज्ञापन मो. इसलाम ने किया।

This post has already been read 1371 times!

Sharing this

Related posts