अग्रवाल सभा ने गाय को खिलाया हरी सब्जी, रोटी और गुड़

रांची। अग्रवाल युवा सभा की ओर से हुटुप गौशाला में रविवार को एक विशेष गौ सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेवा भाव से प्रेरित इस पहल में सभा के सदस्यों ने बिना दूध देने वाली निर्बल एवं असहाय गायों को 800 किलोग्राम हरी सब्जी, घास, रोटी और गुड़ खिलाकर सेवा का संदेश दिया। कार्यक्रम में सदस्यों ने न केवल गौमाताओं की सेवा की, बल्कि समाज में गौ संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का भी संदेश दिया।
सभा के प्रवक्ता अरुण पोद्दार और मीडिया प्रभारी सुमित महलका ने बताया कि गौ माता के दूध से ही हम बचपन से बड़े हुए है। ऐसे में उनकी सेवा करना हमारा नैतिक कर्तव्य है। इस सफल आयोजन में विजय कुमार जैन एवं उनके परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

This post has already been read 3222 times!

Sharing this

Related posts