द इनविजिबल गेस्ट के रीमेक में नजर आ सकते है बीग बी
मुंबई। दर्शकों को निर्देशक सुजॉय घोष की अगली फिल्म में मेगास्टार अमिताभ बच्चन को अभिनय करते हुए देखने का मौका मिल सकता है। ऐसी खबरे हैं कि घोष साल 2016 की स्पेनिश फिल्म कॉन्ट्राटियेम्पो का रीमेक बनाने पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म को द इनविजिबल गेस्ट...